वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर

यह कालेज गोरखपुर नगर से लगभग 08 कि0मी0 दूर महाराजगंज रोड पर आरोग्य मंदिर के निकट राप्ती नगर में 48.7 एकड़ भूमि पर स्थित है। प्रदेश के 9 से 12 वर्ष तक की आयुवर्ग के उदीयमान खिलाड़ी बालक/बालिकाओं को शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु उ0प्र0 शासन ने वर्ष 1988-1989 में उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज़ सोसाइटी, लखनऊ के अन्र्तगत पूर्वांचल के गोरखपुर नगर में आवासीय बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर की स्थापना की थी।

इस कालेज में कुश्ती,जिम्नास्टिक एवं वालीबाल (बालक/बालिका) एवं हाकी, बैडमिन्टन, जूडो (बालिका) खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। संचालित समस्त खेलों में विशिष्ट खेल प्रशिक्षण हेतु कालेज परिसर में एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम, खेल वालीबाल हेतु वुडेन इण्डोर हाल तथा प्राकृतिक फ्लडलाइट कोर्ट, कुश्ती एवं जिम्नास्टिक हेतु प्रदेश का सबसे बड़ा इण्डोर हाल तथा आधुनिक मल्टी जिम उपलब्ध है। खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत कालेज में भव्य मल्टीपरपज हाल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ी छात्रों के अभ्यास करने की व्यवस्था हैं।

इसके साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा परिष्द, उ0प्र0 (यू0पी0 बोर्ड-हिन्दी माध्यम) द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक शिक्षण की व्यवस्था है।

National Programme For Development Of Sports

The importance of sports and fitness in one’s life is invaluable. Playing sports inculcates team spirit, develops strategic & analytical thinking, leadership skills, goal setting and risk taking. A fit and healthy individual leads to an equally healthy society and strong nation.