उत्तर प्रदेश राज्य में टेनिस के प्रोत्साहन, टेनिस के विकास और टेनिस खिलाड़ियों को समर्थन हेतु एसोसिएशन कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत अपनी स्थापना के बाद से ही प्रदेश भर में जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीर स्तर के टूनार्मेंट का आयोजन भी शामिल है। हाल में ही आयोजित टेनिस विश्वकप कहे जाने वाले डेविस कप, आईटीएफ प्रतियोगिताओँ और जूनियर आईटीएफ प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी सोच का विस्तार है। इसके साथ ही टेनिस में नैसर्गिक प्रतिभाओं को सम्मान मिले, खिलाड़ियों, विशेषकर महिला टेनिस खिलाड़ियों, को सशक्त बनाने उन्हें हर प्रकार से मदद करने का कार्य भी संघ का ही उत्तरदायित्व है।
Chairman
Vice President
Secretary
Treasurer
31 Gautam Buddha Marg, Lucknow